Save Water of Narmada:
1 . नर्मदा को बचाना है, नर्मदा को फिर से पहले जैसा बनाना है।
2 . दिल में एक ही अरमान रहे, नर्मदा हमेशा स्वच्छ रहे।
3 . आओ मिलकर संकल्प करे, नर्मदा को साफ़ रखें।
4 . सभी को नींद से जगाना होगा,
जिसने हमारी प्यास बुझाई,
उसका मूल्य चुकाना होगा।
5. अपनी नर्मदा नदी को हमें संरक्षित करना होगा,
नर्मदा के अमृत जल को, फिर से अमृत बनाना होगा।
6. बहाकर गंदा पानी, नर्मदा को ना नाला बनाये।
ऐसी पवित्र नदी को, ना अपवित्र बनाये।
7. नर्मदा में फेंक कर कचड़ा, उसको ना गंदा बनाओ,
नर्मदा सी प्यारी नदी को, तुम न खराब बनाओ।
8. नर्मदा अनमोल नदी है, हमें इसको बचाना है,
न बांध बनाओ इसपर, हमें नर्मदा को पहले जैसा बहाना है।
9. आओ मिलकर कसम खाये,
गंदगी को दूर भगाये,
नर्मदा को पहले जैसा स्वच्छ बनाये।
इसको ना खराब करें।
लेखक : शिवानी इंद्रा तिवारी
More Slogans