Malnutrition in India:
१. कुपोषण को दूर भगाओ, जरूरतमंद तक भोजन पहुँचाओ ।
२. हम सब मिलकर ध्यान दें, भूखे को भोजन दान दें ।
३. भरपेट आहार न मिलने का परिणाम, कुपोषण का है यह आयाम ।
४. देश के हर नागरिक तक अन्न पहुँचें, कुपोषण के इस प्रभाव से सब बचें ।
५. पोषक तत्त्व युक्त आहार खाओ, सदैव अच्छी सेहत पाओ ।
६. भोजन का व्यर्थ न करें नुक्सान, कुपोषण ग्रस्त की है खतरे में जान ।
७. स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान ।
८. बच्चों का मुख्यतः रखें ध्यान, पौष्टिक भोजन दें न बनें अनजान।
९. जानें कुपोषण के दुष्परिणाम, जागरूक हों दे अपना योगदान ।
One Comment
ajay
nice