स्वच्छ वायु पर हिंदी स्लोगन – Slogans on Clean Air
१. स्वच्छ वायु है यदि पाना, प्रदुषण पर होगा रोक लगाना ।
२. शारीरिक ऊर्जा में जो लाये निखार, स्वच्छ वायु ही एक आधार ।
३. प्रकृति को है हमें बचाना, तो होगा हमें वन को बढ़ाना ।
४. धरती को हरा-भरा बनाओ, शुद्ध वायु से स्वस्थता पाओ ।
५. प्रदुषण को मिलकर हटाओ, घर-घर मिलकर पेड़ लगाओ ।
2 Comments
पूनम सुभाष
स्वच्छता स्वास्थ्य की जननी है।
मुकेश कुमावत
मन्दिर मज्जिद स्वच्छ। तो घर स्वच्छ क्यो नही