Slogan on Corruption in Hindi:
१.आचार में सुधार करो, भ्रष्टाचार का विरोध करो ।
२. भ्रष्टाचार है देश के पतन का कारण, ख़त्म करना होगा यदि बनना हो आदर्श उदहारण ।
३. रोकें भ्रष्टाचार न हो उसमे सहभागी, यही सलाह है सबकी आगे जवाबदारी आपकी ।
४. भ्रष्टाचार का एक ही कारण, लालच करे जनता का शोषण ।
५. देश को भ्रष्टाचार से बचाएँ, उन्नति के पथ पर आगे बाधाएँ ।
६. आमदनी से संतुष्ट रहें, भ्रष्टाचार से बचे रहें ।
७. मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी, जो धन को कमाए ।
लालच से भ्रष्टाचार करे, बाद में सब कुछ गवाँए ।
८. पशु-पक्षियों से सीखें, भूक बुझाने खाये ।
मेहनत से भोजन प्राप्त करें, ज्यादा की आँस न लगाए ।
You were reading: Slogan on Corruption in Hindi – भ्रष्टाचार पर हिंदी स्लोगन
7 Comments
Jasraj
Bhadtachar par slogan
aman tiwari
Do ya teen line k slogan chahiye at corruption
chaitanya kumar sen
very prefect alone
Admin
Thanks !
Sarita
Thanks
Rajkumaar
मिलकर सब लें शपथ ये पहली,
हो ईमानदारी एक जीवन शैली !
निष्ठावान रहें हम कर्तव्यों के प्रति,
छवि बने उज्जवल और रूपहली !!
Sohan Sharma
Thanks